दुकान में घुसे सूअर के विरोध से नाराज पशु मालिकों ने घर में घुसकर की पिटाई

जलालपुर,अंबेडकरनगर। किराने की दुकान में बकरी और सूअर घुसने पर दुकानदार द्वारा विरोध जताने से नाराज पशु मालिकों द्वारा दुकान में घुसकर मारपीट किये जाने के मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपियों का शांति भंग में चालन किया है।
प्रकरण जलालपुर कोतवाली अंतर्गत मथुरा रसूलपुर गांव का है। उक्त गांव के निवासी पवन कुमार तिवारी ने अपने गांव के बाहर नहर के किनारे अपनी किराने की दुकान खोल रखी है। पीड़ित पवन कुमार तिवारी ने बताया कि गांव के रामआशीष, रामू, श्यामू आदि लोगों के द्वारा अपनी पालतू बकरी और सूअर को खुला छोड़ दिया गया था जो जाकर उसकी किराने की दुकान में घुस गईं थीं और सामानों का नुकसान करने लगी। जब दुकानदार द्वारा जानवरों को बाहर निकलते हुए इसका विरोध जताया गया तो सारे विपक्षी एक राय होकर लाठी डंडे से लैस हो उसकी दुकान पर चढ़ आये और गाली गलौज करते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया। पीड़ित की चीख पुकार सुनकर जब तक अन्य लोग आते तब तक आरोपी मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घटना से भयभीत दुकानदार ने पुलिस को तहरीर देते हुए जान माल की सुरक्षा हेतु पुलिस से गुहार लगाई है जिस पर कोतवाली पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच की गई और प्रथम दृष्टया दोषियों के ऊपर शांति भंग की कार्यवाही करते हुए उनका चालान किया है।