Ayodhya

कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों को दिलाने में संकल्पित है सरकार-हरिओम पाण्डेय

 

अम्बेडकरनगर। भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की तरफ से एलिम्को कानपुर एवं अधिकारियों द्वारा आकांक्षी भीटी ब्लॉक परिसर में 75 सामाजिक अधिकारिता शिविरों के माध्यम से दिव्यांगजनों के लिए एडिप योजना के अंतर्गत निःशुल्क सहायता उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 100 लाभार्थियों को 14 लाख 55 हजार लागत के 145 सहायक उपकरणों का निःशुल्क वितरण एमएलसी डॉ. हरिओम पांडेय व जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने किया, जिसमें 18 मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, 36 ट्राईसाइकिल, 22 फोल्डिंग व्हील चेयर, 26 बैसाखी, 24 वाकिंग स्टीक (छड़ी), 2 रोलेटर, 1 ब्रेल स्लेट, 4 श्रवण यंत्र, 7 सुगम्य केन, 4 टीएलएम किट का वितरण किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रदेश में ऐसा कोई भी नागरिक न हो जिसके सर पर छत न हो, सरकार की मंशानुरूप जनता की मूलभूत आवश्यकता रोटी, कपड़ा एवं मकान को पूर्ण करने हेतु हम सभी मुख्यमंत्री के प्रेरणादाई नेतृत्व में तेजी से कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर अवगत कराया गया कि 18 सितंबर को विकास खंड परिसर जलालपुर 19 सितंबर को विकास खंड रामनगर तथा 20 सितंबर को विकास खंड अकबरपुर में दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण कैंप का आयोजन होगा। एमएलसी डॉ. हरिओम पांडेय ने कहा कि सरकार द्वारा निरंतर पात्र व्यक्तियों के लिए तरह-तरह की जन-कल्याणकारी योजना संचालित है। कार्यक्रम के उपरांत एमएलसी व जिलाधिकारी के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा ब्लाक परिसर में प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर ‘‘एक पेड़ मां के नाम‘‘ अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया गया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!