Local

विस चुनाव को सकुशल संपादित कराने को लेकर जलालपुर पुलिस ने अपराधियों के विरुद्ध कसा शिकंजा

जलालपुर।अम्बेडकरनगर। आगामी तीन मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग व सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस ने चुनाव में खलल डालने वाले आम नागरिकों और क्षेत्र के अपराधियो पर कड़ी कार्यवाही की है।जलालपुर पुलिस ने बिधिक कार्यवाही करते हुए 20 अपराधियों के विरुद्ध जहाँ गुंडा एक्ट की कार्यवाही की है वही लगभग 17 सौ के विरुद्ध शांतिभंग समेत अन्य धाराओं में पाबंद किया है।

बिदित हो कि जलालपुर विधानसभा में आगामी 3 मार्च को मतदान होना है।जलालपुर कोतवाली में कुल 77 मतदान केंद्र व 157 बूथ बनाये गए है।निर्बिन्ह चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पुलिस ने 1721 आम मतदाताओं को शांतिभंग में पाबंद किया गया है वही अब तक शांति व्यवस्था में बाधक बन रहे कुल 297 को धारा 151 में चालान किया है।

एनबीडब्ल्यू के पांच आरोपियों को जेल की राह दिखाई गई है। चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अवैध रूप से बेची जा रही 135 लीटर अवैध शराब बरामद कर आधा दर्जन आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है।

क्षेत्र के संभ्रांत लोगो से कुल 472 असलहे जमा कराये गए है।वाहन चेकिंग के दौरान अवैध असलाह लेकर पकड़े गए कुल पांच आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।थानाध्यक्ष दीपक सिंह रघुबंशी ने बताया कि गैंगेस्टर में निरुद्ध पशु तस्करों के विरुद्ध उनकी संपत्ति को जब्त करने की तैयारी की जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!