पकड़े गये चोरों के साथ इब्राहिमपुर पुलिस को खेल करने की ग्रामीणों में आशंका
अम्बेडकरनगर। ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए चोरों के साथ कहीं खेला न कर जाए इब्राहिमपुर थाने की पुलिस इब्राहिमपुर थाना अंतर्गत भारीडीहा गांव में विगत दिनों अन्नदाताओं के मोटर की चोरी हुई थी इसके बारे में हिन्द मोर्चा द्वारा समाचार प्रकाशित करने के बाद पुलिस हरकत में तो आई लेकिन पुलिस भर्ती ड्यूटी का हवाला देकर शांत हो गई। इसी कड़ी में 29 अगस्त की रात्रि में ग्रामीणों द्वारा दो बड़ी बैटरी के साथ सफेद अपाची मोटर साइकिल सवार दो चोरों को पकड़ लिया गया जिन लोगां ने अपना नाम अमर और अजय निवासी ग्राम टड़वा मुजाहिदपुर बताया। ग्रामीणों द्वारा पूछतांछ करने पर उक्त चोरों ने मोटर चोरी की बात कबूली की थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को कब्जे में लेकर मोटर साइकिलों के साथ इब्राहिमपुर थाने चली गई। समाचार लिखे जाने तक थानाध्यक्ष द्वारा टेलीफोन नहीं उठाया गया जबकि हलके के दरोगा ने पूछतांछ की बात स्वीकार की है। ग्रामीण और अन्नदाताओं के बीच इस बात की चर्चा जोरों पर है, कहीं पुलिस पकड़े गए बैटरी चोरों के साथ नरमी अख्तियार करते हुए अन्नदाताओं की खुशी पर पानी न फेर दे। अब देखना है कि सूबे के मुख्यमंत्री जी द्वारा भय मुक्त प्रशासन स्थापित करने का संकल्प लेने के आदेश में इब्राहिमपुर पुलिस कितना खरा उतरती है।