Uncategorized

युवाओं की असलहे से निशानेबाजी की वायरल फोटो में दोस्तपुर पुलिस ने आंख पर बांधी पट्टी

दोस्तपुर,सुल्तानपुर। थाना क्षेत्र में इन दिनों वैध एवं अवैध असलहा युवाओं के लिए खिलौना बन गया है जिनके द्वारा अपने घर हो अथवा सार्वजनिक स्थल पर खुलेआम निशानेबाजी करते देखा जा रहा है। इसी तरह का सोशल मीडिया पर वायरल फोटो लोगों में चर्चा बन गया है कि आखिर इस पर पुलिस क्या कार्यवाही कर रही है?
ज्ञात हो कि सरकार द्वारा पुलिस विभाग के अधिकारियों को वैध लाइसेंस धारकों को उन्हे शादी समारोह हो या अन्य कोई कार्यक्रम में फायरिंग पर प्रतिबंधित किया गया है। कारण इस तरह की फायरिंग में तमाम घटनाएं हो चुकी है जिस पर अंकुश लगाने के लिए इस तरह का निर्देश जारी है। इसके बावजूद भी उक्त थाना क्षेत्र में दो युवाओं के उनके द्वारा दो नाल की बंदूक व एक पिस्टल जिसमें बाइक पर सवार व खडे़ होकर निशानेबाजी की जा रही है। इसकी फोटों भी सोशल मीडिया पर कई दिनों से वायरल हो रही है। इस फोटों पर अभी तक पुलिस द्वारा जांच की जहमत नहीं उठाई गयी है कार्यवाही तो दूर की बात है। उल्लेखनीय है कि इसी तरह की फोटो कई माह पहले जो अम्बेडकरनगर जिले के थाना बेवाना अन्तर्गत किसी गांव के रहने वाले युवाओं द्वारा वायरल दोस्तपुर क्षेत्र में किया गया था। मीडिया की सुर्खियों में आने के पश्चात हरकत में आई पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया और सम्ब्ांधित धाराओं में अभियोग दर्ज कर उन्हे जेल की राह दिखाया लेकिन इन दिनों जो फोटो युवाओं की आ रही है उस पर पुलिस पूरी तरीके से मौन है। ऐसा प्रतीत होता है कि उसे कुछ पता ही नहीं है। इसे लेकर क्षेत्रवासियों में चर्चा है कि आखिर पुलिस के आंख की पट्टी कब हटेगी और मामले में जांचकर आरोपी हिरासत में आयेंगे या किसी अप्रिय घटना का उसे इंतजार है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!