Ayodhya
पीएम श्री विद्यालय बसोहरी में हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित

अम्बेडकरनगर। ‘‘तेरा वैभव अमर रहे मां, हम दिन चार रहें न रहें‘‘ हर घर तिरंगा कार्यक्रम‘‘ के तहत पीएम श्री विद्यालय बसोहरी भीटी में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तहसीलदार भीटी पदमेष श्रीवास्तव,विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी भीटी श्याम प्रताप सिंह,अध्यक्ष जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ भीटी अरूण कुमार सिंह,ग्राम प्रधान बसोहरी आत्म राम पटेल,अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति बसोहरी, एआरपी भीटी अरूण कुमार सिंह,एवं प्लान इंडिया के सहयोगी कार्यकर्ताओं के साथ अभिभावक एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। बच्चों द्वारा राष्ट्र भक्ति से संबंधित कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा वृक्षारोपण एवं बच्चों को सम्मानित करने के उपरांत विशाल तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।