Maharajganj
सिसवा ब्लॉक के ग्रामसभा खुडुरी में हुए उपचुनाव में रंभा देवी 267 मतों से हुईं विजयी रंभा देवी को 1197 मत मिले, जबकि प्रतिद्वंदी प्रत्याशी शेषमणि को 930 वोट मिला है
हिंदमोर्चा न्यूज़ सिसवा बाजार/महराजगंज
सिसवा ब्लॉक के ग्रामसभा खुडुरी में हुए उपचुनाव में रंभा देवी 267 मतों से हुईं विजयी। रंभा देवी को 1197 मत मिले। जबकि प्रतिद्वंदी प्रत्याशी शेषमणि को 930 वोट मिला है।