ब्रेकिंग न्यूज़:कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ मतगणना कुन्ती ने मारी बाजी 6 मतों से हासिल की जीत
हिंदमोर्चा न्यूज़ लक्ष्मीपुर/महराजगंज
● लक्ष्मीपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत करमहवा बसंतपुर की नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान
लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत करमहवां बसंतपुर में ग्राम प्रधान का मतगणना सकुशल सम्पन्न हुआ। करमहवां बसंतपुर कुल मतदाता 897 मे 592 मतदान हुआ। जिसमें पुरूष 266 महिला 326 ने मतदान किया। 65.99 प्रतिशत मतदान हुआ। कुल चार प्रत्याशी यहां मैदान में रहे। जिनका भाग्य मतपेटिका में बंद हैं। वही गुरुवार को सुबह 8 बजे ब्लॉक मुख्यालय पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना प्रारंभ हुआ। जिसमे नवनिर्वाचित कुन्ती पत्नी सुरेंद्र पर जनता ने भरोसा जताया और 6 मतों से विजयी हुई। वही समर्थकों ने फूल माला पहनाकर ढेरों बधाइयां दी साथ ही मिठाई बाटी।इस दौरान निर्वाचन अधिकारी देवेन्द्र नाथ पाण्डेय, एसओ पुरूषोत्तम राव, सतेंद्र राय, उपनिरीक्षक संदीप यादव, एडीओ पंचायत अश्विन पटेल, उपस्थित रहे।