Maharajganj
उप चुनाव में शांति व्यवस्था बनाने के लिए प्रशासन ने किया पैदल गस्त
हिंदमोर्चा न्यूज़ निचलौल/महराजगंज
नेपाल सीमा के समीप ग्राम बहुआर में उपचुनाव के पहले उपजिलाधिकारी मुकेश कुमार सिंह ने पुलिस के साथ क्षेत्र में पैदल गस्त किया। ग्रामीणों से चुनाव सकुशल संपन्न कराने की बात कही है।
एसडीएम ने बताया कि ग्राम बहुआर खुर्द में बीते दिनों ग्रामप्रधान की मौत हो जाने से प्रधान का कार्यभार प्रशासनिक व्यवस्था से चल रहा था। शासन के निर्देश पर मगंलवार को उपचुनाव होना है। इसको लेकर निष्पक्ष व बेहतर तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। चुनाव स्थल से लेकर गांव में पैदल गस्त कर लोगो को सुरक्षा व्यवस्था का अहसास कराया गया है। इस दौरान थानाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार सिंह, चौकी प्रभारी नीरज कुमार व प्रधान यादव आदि मौजूद रहे।
फोटो : एसडीएम मुकेश कुमार सिंह के साथ पैदल गस्त करते थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह।