UP में आवारा पशुओं का संकट दूर करने का PM मोदी ने किया वादा, कहा- इनसे होगी कमाई
Lucknow : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में चुनावी रैली की। इस दौरान उन्होंने एक तरफ केंद्र और राज्य सरकार की ओर से किए जा रहे विकास कार्यों को गिनाया तो दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी का शासन याद दिलाकर दोबारा अखिलेश यादव को सत्ता में ना आने देने की अपील की। पीएम मोदी ने इस दौरान यूपी में आवारा पशुओं की समस्या को दूर करने का भी भरोसा दिया। पीएम मोदी ने कहा कि 10 मार्च को दोबारा सरकार बनने पर इस संकट को दूर किया जाएगा। पीएम ने कहा कि ऐसा इंतजाम किया जाएगा जिससे गोबर से भी पशुपालकों की कमाई हो।
पीएम मोदी ने कहा, ”हम यूपी में डेयरी सेक्टर के विस्तार के लिए पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए निरंतर काम कर रहे हैं। पूरे यूपी में बायोगैस प्लांट का नेटवर्क भी बनाया जा रहा है। जो डेयरी प्लांट हैं वह गोबर से बनी बायोगैस से बिजली बनाएं, इसकी व्यवस्था की जा रही है।
हमारा प्रयास है कि दूध ना देने वाले जो बेसहारा पशु हैं उसके गोबर से भी पशुपालक को इनकम हो, अतिरिक्त कमाई हो, हम इस दिशा में काम कर रहे हैं। यूपी में बेसहारा पशुओं के लिए गोशालाओं के निर्माण का काम किया जा रहा है। 10 मार्च को दोबारा सरकार बनने के बाद ऐसे कार्यों को और गति दी जाएगी ताकि बेसहारा पशुओं से होने वाली परेशानी कम हो आपका जो संकट है, उसको हम दूर कर पाएं, यह हम चिंता करते हैं।”
बुंदेलखंड में पानी की किल्लत का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ”बुंदेलखंड के लाखों किसान कितने दशकों से केन-बेतबा को लिंक करने की मांग करते रहे हैं। लेकिन ये काम पूरा करने का बीड़ा भी डबल इंजन सरकार ने उठाया है। 44 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बुंदेलखंड के खेत खेत तक पानी पहुंचाया जाएगा। ये हमारी ही सरकार है जिसने यहां के किसानों की इस तकलीफ को समझा।
बाणसागर परियोजना, अर्जुन सहायक परियोजना, सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना, ऐसी कितनी ही परियोजनाएं डबल इंजन की सरकार ने पूरी कराई हैं 10 मार्च को जब फिर डबल इंजन की सरकार आएगी, तो तेजी से नल कनेक्शन देने का काम किया जाएगा। मेरी माताएं बहनें तो नल से जल के मेरे अभियान को लेकर मुझे लगातार आशीर्वाद दे रही हैं।”
पीएम मोदी ने कहा कि घोर परिवारवादियों की सोच परिवार से शुरु होकर परिवार पर ही खत्म हो जाती है। इस छोटी सी सोच से यूपी जैसा बड़ा प्रदेश नहीं चलाया जा सकता है। यही वजह है कि फिर एक बार यूपी कह रहा है- आएगी तो भाजपा ही, आएंगे तो योगी ही फतेहपुर के लोग कभी नहीं भूल सकते हैं कि पिछली सरकार के लोग यहां कैसे-कैसे दबंगई करते थे। सरकारी जमीनों पर कब्जा यहां आम बात थी। अवैध खनन माफिया ने इस पूरे इलाके को बर्बाद कर दिया था। योगी जी की सरकार इन माफियाओं का इलाज कर रही है।