पति के मारपीट से परेशान पत्नी ने खाया जहरीला पदार्थ मौत
हिंदमोर्चा न्यूज़ लक्ष्मीपुर/महराजगंज
● मृतका के रिश्तेदार ने दिया डायल 112 को सूचना घटनास्थल पर पहुँची पुलिस जलते चिता को बुझाकर शव को लिया कब्जे में
● मृतका के परिजनों ने प्रभारी निरीक्षक से की दाह संस्कार व कार्रवाई ना करने की अपील
● मृतका के परिजनों के बयान के आधार पर पुनः महिला के शव का हुआ अंतिम संस्कार
लक्ष्मीपुर क्षेत्र में एक ऐसा घटना सामने आया जिसको सुनकर लोग दांतो तले उंगली दबा ली मामला पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मानिक तलाव टोला चंनीपुर निवासी गिरधारी पुत्र काशी की 32 वर्षीय पत्नी संगीता ने 28 जुलाई दिन रविवार को पति से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे महिला की हालात गंभीर हो गई। सूचना मिलने पर मृतका संगीता के परिजनों ने आनन फानन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी उपचार के लिए ले गए। जहाँ हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। मृतका के भाइयों ने नेपाल राष्ट्र में स्थित भीम अस्पताल में भर्ती कराया हालत में सुधार ना होने पर डॉक्टरों ने लखनऊ भेज दिया। मृतका के भाई नागेंद्र ने बताया कि लखनऊ में महिला की हालत में कोई सुधार ना होने पर डॉक्टरों ने सीधा जवाब दे दिया। एम्बुलेंस से घर वापस लौटते समय रास्ते में 3 अगस्त को संगीता की मौत हो गई। शव को ग्राम मानिक तलाव में लाया गया और दाह संस्कार के लिए रोहिन नदी ले जाया गया। मृतका संगीता के शव को चिता पर रखकर आग के हवाले कर दिया। वही एक दूर के मृतका के रिस्तेदार ने डायल 112 को मामले की जानकारी दी पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर जलते चिता को बुझाकर शव को कब्जे में लिया और प्रभारी निरीक्षक पुरन्दरपुर पुरूषोत्तम राव को घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे और जाँच में जुट गए। मृतका के परिजनों में पिता व दो भाइयों ने प्रभारी निरीक्षक से दाह संस्कार व कार्रवाई ना करने की अपील की। साथ ही मृतका के भाई ने कहा कि बहन संगीता ने खुद जहरीला पदार्थ खाया था। परिजनों के बयान के आधार पर मृतका संगीता के शव का पुनः पुलिस व ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणों के मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान एसओ पुरूषोत्तम राव, उपनिरीक्षक संदीप यादव, उपनिरीक्षक अरसद, संजीव यादव, श्रीकृष्ण मिश्र, ग्राम प्रधान नरेंद्र यादव, ओहाब, दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।