अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग को मारा ठोकर, ईलाज के दौरान मौत
हिंदमोर्चा न्यूज़ परतावल/महराजगंज
श्यामदेऊरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत अमवा निवासी गणेश पुत्र रामचंद्र उम्र लगभग 60 वर्ष को गोरखपुर के तरफ से तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया, इस घटना मे गणेश घायल होकर बेहोश हो गए । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगो की मदद से गणेश को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल में भर्ती कराया गया, जहा इलाज के दौरान गणेश की मृत्यु हो गई, डाक्टरों ने गणेश को मृत्य घोषित कर दिया |परतावल चौकी प्रभारी अखिलेश प्रताप सिंह अपने पुलिस बल के साथ उपनिरीक्षक अंकित चौरसिया, ओम प्रकाश यादव, रमेश प्रसाद के साथ मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। इस मामले में श्यामदेउरवा थाना प्रभारी धर्मेद्र कुमार सिंह का कहना है की अज्ञात वाहन की तलास कर त्वरित कार्यवाही की जाएगी परिजनों द्वारा अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है, तहरीर के बाद तत्काल कार्यवाही की जाएगी।