Ayodhya

घर में घुसकर महिला की पिटाई से गर्भपात की घटना जांच में निकली झूंठ

जलालपुर,अंबेडकरनगर। घर में घुस कर गर्भवती महिला के साथ मारपीट करने के कारण हुए गर्भपात के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी जिसमें महिला के गर्भवती होने तथा गर्भपात की बात झूठ साबित हुई। प्रकरण जलालपुर कोतवाली अंतर्गत ग्राम डीह भियांव बरई का पूरा निवासिनी महिला का है। पुलिस को दी गई तस्वीर में महिला ने बताया कि बीते शुक्रवार को उसके परिवार में आपसी विवाद हो गया था जिसकी शिकायत स्थानीय थाने में करने के उपरांत अगले दिन शनिवार को सुबह थाना परिसर में ही दोनों पक्षों में सुलह समझौता हो गया था। महिला ने आरोप लगाया कि सुलह समझौता होने के बावजूद शनिवार की शाम को ही विपक्षी नारायण पुत्र सरजू दो अन्य लोगों के साथ शराब के नशे में घर पर आकर गाली गलौज करने लगे।

इस दौरान साथ में राम नारायण की पुत्रियों संजना संगम एवं नंदिनी ने पीड़िता को लात घूसों व डंडो से मारना शुरू कर दिया। महिला ने दावा किया था कि वह तीन महीने की गर्भवती थी तथा मारपीट में उसको काफी चोटें आई थी जिससे रक्तस्राव प्रारंभ हो गया था तथा चोटों के कारण ही उसका गर्भपात हो गया था। महिला द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर महिला के गर्भवती होने तथा उसका गर्भपात होने की बात गलत साबित हुई है। अन्य धाराओं के आधार पर कार्यवाही की जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!