Maharajganj

महिला की अचानक बिगड़ी तबीयत, मौत

हिंदमोर्चा न्यूज़ निचलौल/महराजगंज

स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम बहरौली में मायके में रह रही विवाहिता की शनिवार दोपहर में अचानक तबियत बिगड़ गई। जिसे आनन फानन में बाइक से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल लाया गया। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जमुई कला निवासी गोकुल चौधरी की पत्नी अंगिरा छह माह से निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम बहरौली मायके में रह रही थी। जबकि पति दूसरे प्रदेश में कमाने गया था। गोकुल चौधरी ने बताया कि सोमवार को वह बाहर से वापस लौटा तो ससुराल पत्नी को बुलाने गया था। जहां ससुराल के लोगों ने कुछ दिन बाद विदा करने की बात कही। जिससे वह घर लौट गया। शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे उसे पत्नी की हालत गंभीर होने की सूचना मिली। जब वह अस्पताल पहुंचा तो पत्नी की मौत हो चुकी थी। ससुराल के लोगों ने बताया कि आज सुबह से पत्नी अंगिरा को उल्टी हो रहा था। दोपहर में अचानक तबियत ज्यादा खराब हो गई। जिसके बाद परिजन बाइक से उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष ठूठीबारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि महिला की मौत की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची थी। जहां शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

हिंदमोर्चा न्यूज़

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!