Ayodhya

शादी के झांसे में दुराचार करने वाले आरोपी के विरुद्ध सीओ ने दिए कार्यवाही का आदेश

जलालपुर,अंबेडकरनगर। रिश्तेदारी का फायदा उठाकर शादी का झांसा देते हुए जबरन दुष्कर्म करने के आरोपित के विरुद्ध पुलिस क्षेत्राधिकारी ने मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया। प्रकरण जैतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से सामने आया है। गांव निवासिनी युवती ने पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया कि आरोपी विकास कुमार पुत्र राम शब्द निवासी बिहामदपुर थाना जैतपुर उसकी दूर की रिश्तेदारी में आता है। रिश्तेदारी होने के नाते वह अक्सर युवती के घर आया जाया करता था। इस दौरान युवती से नजदीकियाँ बढ़ाते हुए शादी का वादा कर युवक ने उसका मोबाइल नंबर भी ले लिया जिसके बाद वह मोबाइल फोन पर भी शादी का झांसा देते हुए लगातार बात करता रहता था। बीती 5 जुलाई को दोपहर लगभग 12 बजे आरोपी युवक उसके घर आया।

युवती को अकेला पाकर युवक ने उसके साथ उसकी इच्छा के विरुद्ध जबरन शारीरिक संबंध बनाया और मांग में सिंदूर भरते हुए विवाह करने का नाटक किया। इसके बाद वह युवती को लेकर अपने घर चला गया। वहां दो दिन रहने के बाद युवक के भाई प्रेम और सुनील, माता धनवता देवी, नंद प्रमिला और उर्मिला ने एकजुट होकर युवती के साथ गाली गलौज व मारपीट कर घर से निकाल दिया। इस घटना से आहत युवती ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है जिस पर क्षेत्राधिकारी ने संबंधित थाना प्रभारी को मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!