पुलिस की कार्रवाई:पॉक्सो एक्ट के तहत वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा
हिन्दमोर्चा न्यूज़ पुरन्दरपुर/महराजगंज
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के नेतृत्व में अपराध के रोकथाम तथा अपराधियों के धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुरन्दरपुर थाने की पुलिस ने वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुरन्दरपुर थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम राव ने बताया कि एक ग्राम पंचायत में नाबालिग लड़की को एक युवक द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है उक्त युवती के साथ जबरन दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मिली जानकारी अनुसार पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के एक ग्राम पंचायत निवासी पीड़ित वादी ने अपने लिखित शिकायत पत्र में पुलिस को बताया है की अजय यादव उम्र करीब 25 वर्ष पुत्र बृजेश यादव निवासी ग्राम जारा थाना नौतनवा द्वारा नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर बीते 25 अप्रैल 2024 को पड़ोसी देश नेपाल में भागा ले जाया गया था। साथ ही कई महीनो तक नाबालिग लड़की के साथ जबरन छेड़छाड़ करते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया गया। जिससे उक्त नाबालिग लड़की गर्भवती हो गयी। पुलिस पीड़ित पिता के लिखित शिकायत पत्र अनुसार मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश घटना के वक्त से किया जा रहा था। तभी पुलिस को खास मुखबिर की सुबह करीब साढ़े दस बजे सूचना से पता चला की आरोपी युवक अजय यादव नाबालिग लड़की को लेकर गोरखपुर सोनौली राजमार्ग पर स्थित मोहनापुर बाईपास पर खड़ा है। और कही जाने की फिराक में है। सूचना के मुताबिक थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम राव, उपनिरीक्षक संदीप कुमार यादव, कांस्टेबल अरविंद यादव आरोपी युवक को धर दबोचा और नाबालिग लड़की को सुरक्षित बरामद कर लिया। युवती के बयान पर धारा 164 सीआरपीसी के तहत मुकदमा धारा 363, 366, 342, 376एबी, भादवि 5एम, 6जे, (2)6 पोक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए। आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया की पीड़ित पिता के शिकायत पत्र पर आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस पिछले दो माह से तलास कर रही थी। इसी बीच मुखबिर खास की सूचना पर आरोपी युवक मोहनापुर की रास्ते कही भागने की फिराक में था। तभी पुलिस द्वारा आरोपी युवक को गिरफ्तार कर नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया गया।