Maharajganj

समरधीरा सघन चेकिंग के दूसरे दिन दर्जन भर मनबढ़ों का हुआ चालान

हिन्दमोर्चा न्यूज़ पुरन्दरपुर/महराजगंज

● बिना हेलमेट, नाबालिग व चार सवारी का हुआ चालान

पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों पर थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने सघन चेकिंग अभियान चलाया जिसमे बिना हेलमेट व नाबालिग चालको का चालान किया गया। इसी दौरान दूसरे दिन समरधीरा चौराहे पर मोहनापुर की तरफ से आ रही एक मोटरसाइकिल को पुलिसकर्मियों द्वारा रोका गया। जिस पर चालक समेत तीन युवक सवार थे। बाइक का कोई काग़जत न होने व संदिग्ध पाये जाने पर मोटरसाइकिल को थाने उठा लाया गया। थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम राव ने बताया कि नाबालिगों के हाथ मे अभिभावक वाहन देकर कानून तोड़ रहे है। जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। इसी को नियंत्रित करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। आये दिन सड़क दुर्घटना हो रहे है। इसके बावजूद लोग अपनी मनमानी से बाज नही आ रहे है, इस दौरान एसओ पुरूषोत्तम राव, कांस्टेबल हरिप्रताप यादव, विवेक चौबे, रामप्रीत यादव, व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!