UP: Hathras :- हाथरस हादसे की भयावह तस्वीरें… कीचड़ से सनी चप्पलें और कपड़े चीख-चीखकर बता रहे खाैफनाक मंजर की दास्तां
Hindmorcha संवाददाता, हाथरस। मंगलवार को सिकंदराराऊ के गांव फुलरई में भोले बाबा के सत्संग से लौट रही हजारों की भीड़ में भगदड़ के बाद हुई मौतों से हर किसी को झकझोर दिया। मरने वालों में वृद्ध और महिलाओं के अलावा बच्चों की संख्या सबसे अधिक बताई गई है।
मची भगदड़ के बाद सैकडों लोग ऐसे जो अपने लोगों को घंटों तक तलाशते रहे। तलाशते हुए तमाम लोग जब सिकंदराराऊ के हॉस्पिटल आ गए तो चीत्कार शुरू हो गई। जिला अस्पताल तक भी तमाम लोग अपने अपने साधनों से आ गए और पोस्टमार्टम पर आकर पूछा कि यहां कोई शव तो नहीं आया है। मगर देर शाम तक कोई शव न आने की बात कही गई। मंगलवार को मानव मंगल मिलन सद्भावना समिति की ओर से सत्संग का आयोजन सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव फुलरई में किया गया। भोले बाबा के सत्संग को लेकर कई दिन से फुलरई में साफ सफाई बाबा के भक्त कर रहे थे।
सुबह आयोजन से पहले हजारों लोगों की भीड़ सत्संग में आ गईं। बाबा सत्संग के बाद अपनी लग्जरी गाड़ी से निकलने लगे तभी हजारों की भी उसी रास्ते से निकलने लगी। बाबा की गाड़ी को निकालने के लिए आयोजकों ने रास्ता रोक दिया इस कारण भगदड़ मच गई।
हादसे के बाद जब लोगों की मौत मौके पर हो गई तो तमाम परिजन बेसुध होकर गिर गए। होश आने पर उन्होंने खुद को संभाला और अपनों को तलाशते नजर आए। हादसे की सूचना पर कई एंबुलेंस मौके पर आ गईं और शवों को सिकंदराराऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। यहां भी भारी संख्या में श्रद्धालुजन अपनों की तलाश में आ गए। हजारों लोगों की भीड़ जब जीटी रोड पर आई तो वाहनों को जहां की तहां रोक दिया गया। इस कारण तमाम श्रद्धालु हाइवे पर आकर बैठ गए। ताकि भीड़ कहीं अपने मिल सकें।