Crime

भ्रष्ट रजिस्ट्रार के ठिकानों पर विजिलेंस की रेड, सोना-कैश समेत करोड़ों की संपत्ति का खुलासा

पटना/पूर्णिया. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने पूर्णिया के भ्रष्ट जिला अवर निबंधक उमेश प्रसाद सिंह (Registrar Umesh Prasad Singh) के दो ठिकानों पर छापेमारी की है. शुरुआती तलाशी में ही रजिस्ट्रार की अकूत संपत्ति का पता चला है.

निगरानी विभाग (Vigilance Raid) के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक छापेमारी के तीन घंटे की अब तक की कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने करीब 20 लाख रुपए नगद, एक किलो सोना समेत कई जमीन के कागजात बरामद किये हैं. निगरानी ब्यूरो की टीम बुधवार को पटना के राजीव नगर स्थित अजंता कॉलोनी के आवास और पूर्णिया स्थित सरकारी दफ्तर और आवास में छापेमारी कर रही है.

छापेमारी के क्रम में पूर्णिया से तीन लाख नकद मिला है तो वहीं पटना स्थित मकान से 15 लाख से अधिक रुपये बरामद किये गए हैं है साथ ही जमीन के कई कागजात भी मिले हैं. पटना स्थित राजीव नगर में भी तीन मंजिला मकान मिला है.

भ्रष्ट जिला अवर निबंधक के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज करने के बाद आज निगरानी ब्यूरो सर्च कर रही है. गौरतलब है कि उमेश प्रसाद सिंह मूल रूप से भोजपुर जिला के रहने वाले है और अपनी सेवा काल के महज चंद वर्षों के अंदर ही इन्होंने अजंता कॉलोनी में आलीशान तीन मंजिला मकान बनवा लिया.

छापेमारी दल में शामिल अधिकारियों के मुताबिक जब टीम के सदस्यों ने उनके आलीशान मकान में छापेमारी की तो इस मकान की शान और शौकत देख सभी की आंखे खुली की खुली रह गई कमरों की बनावट से लेकर बाथरूम और किचन मानो किसी सुपर स्टार होटल की हो बहरहाल अभी छापेमारी की कार्रवाई जारी है इस कार्रवाई से जुड़ी पूरी जानकारी शाम तक निगरानी अन्वेषण व्यूरो के तरफ से सार्वजनिक किये जाने की बात कही जा रही है ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!