Maharajganj

बाईस वर्ष पूर्व बने जर्जर आंगनवाडी भवन का नही हुआ कायाकल्प,बिना भवन के चल रही पढाई

हिन्दमोर्चा न्यूज़ रतनपुर/महराजगंज

● सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाला ही अपनी जमीन दिखाकर ले लिया स्टे

नौतनवा ब्लाक के ग्राम पंचायत रेहरा टोला महुलानी मे गाटा संख्या 395,रकबा 0.393 हेक्टेयर सरकारी भूमि पर वर्ष 2002 मे नौनिहालों की सुदृढ शिक्षा ब्यवस्था के लिए आंगनवाडी भवन का निर्माण कार्यदायी संस्था द्वारा कराया गया था। जब तक भवन जर्जर नही हुआ था तब तक शिक्षण कार्य चल रहा था।भवन जर्जर होने के बाद आंगनवाडी कार्यकत्री अपने घर पर सेन्टर चला रही है। जर्जर भवन का कायाकल्प कराने के लिए वर्ष 2022-23 मे ग्राम पंचायत से प्राक्कलन तैयार हुआ। जनवरी 2023 मे छत को तोडकर कायाकल्प का काम जैसे ही शुरू हुआ तभी बगल के एक ब्यक्ति ने यह कह कर चोरी से स्टे करा दिया कि आंगनवाडी भवन मेरे नम्बर मे बना है। बिबाद बढता देख तहसील प्रशासन ने जमीन की पैमाइश कराया जिसमे सरकारी जमीन पर आंगनवाडी भवन बना पाया। बावजूद उसके आज तक विवाद के कारण भवन का कायाकल्प नही हो पा रहा है जब कि शासन का सख्त निर्देश है कि आंगनवाडी के बच्चों की पढाई आंगनवाड़ी भवन मे होगी। सेन्टर पर कुल 96 बच्चे नामांकित हैं जो भवन न होने के कारण आंगवाडी कार्यकत्री के घर पढने को मजबूर हैं।

इस सम्बन्ध मे ग्राम प्रधान अनिल कुमार पासवान का कहना है कि आंगनवाडी भवन के कायाकल्प के लिए स्टीमेट तैयार कराया गया था लेकिन स्टे होने के कारण प्रशासन सहयोग नही कर रहा है जब कि 22 वर्ष पूर्व सरकारी जमीन पर आंगनवाडी भवन का निर्माण हुआ था। आंगनबाडी भवन के पास सरकारी जमीन पर अमीन सिंह पुत्र गब्बू सिंह नामक ब्यक्ति कटरैन छवाकर कब्जा कर लिया है ऊपर से अपनी जमीन दिखाकर स्टे भी करा दिया है जिसकी वजह से कायाकल्प नही हो पा रहा है जब कि तहसील प्रशासन द्वारा जमीन नापी गई थी जिसमे उसका कटरैन व दीवाल सरकारी जमीन मे है इसके साथ ही उसके मकान मे करीब दस फिट जमीन सरकारी है जिसकी जांच रिपोर्ट तहसील प्रशासन सौप चुका है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!