कलयुगी बाप ने बेटी के साथ रिस्ते को किया शर्मसार, आरोपी और बहन ने करवाया गर्भपात
![](https://www.hindmorcha.in/wp-content/uploads/2024/06/rape.jpg)
-
कलयुगी बाप ने बेटी के साथ रिस्ते को किया शर्मसार, आरोपी और बहन ने करवाया गर्भपात
-
मामला इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का,अभी तक पुलिस के संज्ञान में नहीं
अम्बेडकरनगर। थाना इब्राहिमपुर क्षेत्र के एक गांव में कलयुगी बाप द्वारा बेटी के साथ रिस्ते को शर्मसार किये जाने का मामला प्रकाश में आया है किन्तु आरोपी और उसकी बहन की दहशत से पीड़िता मुंह नहीं खोल पा रही है। मामले में आरोपियों द्वारा उसके पेट में पल रहे बच्चे को गर्भपात भी करा दिया जाना बताया जा रहा है जिसकी चर्चा आस-पास के गांवों में जोरों पर है।
जानकारी के अनुसार आरोपी विश्वकर्मा बिरादरी का है। कुछ माह पहले उसके द्वारा अपनी 17 वर्षीय बेटी के साथ रिस्ते को शर्मसार किया गया जिससे वह गर्भवती हो गयी। मामला लोगों तक न पहुंचे इसके पहले आरोपी ने सगी बहन जिसे केदारनगर के पास किसी गांव का होना बताया जा रहा है,के यहां उसने भेजवा दिया। आरोपी की बहन का सम्बंध केदारनगर बाजार में एक झोलाछाप डॉक्टर से अवैध सम्बंध होने की चर्चा है।
इन दोनों ने मिलकर उक्त झोलाछाप डाक्टर से बेटी के पेट में पल रहे बच्चे को गर्भपात करवा दिया। हालांकि यह मामला अभी तक पुलिस तक नहीं गया है किन्तु आस-पास के गांवों में चर्चा का बाजार गर्म है। कलयुगी बाप और उसकी बहन के बारे में केदारनगर बाजार में किसी भी दुकान पर जाइए वहां लोगों में आरोपी के कृत्य जरूर सुनने में मिल जायेगा।
बताया जाता है कि इस डॉक्टर द्वारा अवैध सम्बंधों में जो भी महिलाएं गर्भवती हो जाती है। उसके यहां लोग पहुंचकर गर्भपात करवाने में सफल हो रहे हैं। लोगों में यह भी चर्चा है कि इस डाक्टर के यहां मरीज आते नहीं और उसके द्वारा खूब पैसा भी कमाया जा रहा है। आखिर स्वास्थ्य विभाग ऐसे झोलाछाप डाक्टरों की जांच क्यों नहीं करवा रहा है जब कि इस तरह के पै्रक्टिस करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने का प्राविधान है और इसके लिए आये दिन आदेश भी निर्गत होते रहते है। (कौन है झोलाछाप डॉक्टर, की करतूत अगले अंक में )