Ayodhya

इन्टरनेशनल आइकॉन अवॉर्ड से सम्मानित हुए सुरेश लाल

  • इन्टरनेशनल आइकॉन अवॉर्ड से सम्मानित हुए सुरेश लाल

जलालपुर,अंबेडकरनगर। राजकीय हाईस्कूल जहाँगीरगंज के प्रधानाचार्य, कवि,लेखक,स्तम्भकार व साहित्यकार,शिवपुर (गयासपुर) के मूल निवासी डॉ. सुरेश लाल श्रीवास्तव को आईईएमएस द्वारा नई दिल्ली के क्रोनी प्लाजा में आयोजित समारोह में एक्सीलेंस इंटरनेशनल आइकॉन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इन्हें यह अवॉर्ड इनके उत्कृष्ट काव्य एवं लेख सृजन सन्दर्भ में प्रदान किया गया। 180 से अधिक साझा काव्य संग्रह एवं 3 एकल संग्रह में प्रकाशित काव्य एवं मौलिक लेखों के परिप्रेक्ष्य में चार दर्जन से अधिक अवार्ड तथा तीन सौ से अधिक सम्मान पत्र प्राप्त करने वाले डॉ. सुरेश लाल श्रीवास्तव द्वारा प्रमुख रूप से सामाजिक मूल्यों, मानवीय मूल्यों, शिक्षा एवं मानव अधिकार विषयों पर विशेष रूप से काव्य एवं लेखों का सृजन किया जाता है। श्रीवास्तव के इंटरनेशनल आइकॉन अवॉर्ड से सम्मानित होने पर क्षेत्रवासियों तथा शिक्षा समाज से जुड़े लोगों ने खुशी का इजहार करते हुए बधाईयां दी हैं।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!