Ayodhya
जलालपुर के शिवाला घाट पर गंगा आरती 16 को
-
जलालपुर के शिवाला घाट पर गंगा आरती 16 को
जलालपुर,अंबेडकरनगर। गंगा दशहरा के दिन होने वाली गंगा आरती को सकुशल संपन्न कराने को लेकर तमसा श्रेष्ठ ट्रस्ट के अध्यक्ष केशव प्रसाद श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर उन्हें पत्र सौंपा। जिलाधिकारी को सौंपे गए पत्र में उन्होंने अनुरोध किया कि बीते कई वर्षो से आयोजित हो रही गंगा आरती आगामी 16 जून को तमसा नदी तट पर स्थित शिवाला घाट पर संपन्न होगी। तमसा नदी में पानी का अभाव और गंदगी व्याप्त है। नदी की गहराई कराकर इसमें पानी भरने और आसपास के स्थानों की साफ-सफाई के लिए नगर पालिका को निर्देशित करने की अपील किया है।