Ayodhya

फर्जी दस्तावेज के सहारे ट्रक हड़पने वाले जालसाजों के विरूद्ध कोर्ट के आदेश पर मुकदमा, मामला मालीपुर थाना क्षेत्र का

  • फर्जी दस्तावेज के सहारे ट्रक हड़पने वाले जालसाजों के विरूद्ध कोर्ट के आदेश पर मुकदमा, मामला मालीपुर थाना क्षेत्र का

जलालपुर,अंबेडकरनगर। न्यायालय के आदेश पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर षड्यंत्र के तहत ट्रक हड़पने के प्रकरण में मालीपुर पुलिस ने पिता पुत्र के विरुद्ध धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। मालीपुर थाना क्षेत्र के भदोई गांव निवासी विनोद कुमार गौड़ ने शिकायत किया है कि उसने अपनी ट्रक गांव के ही सियाराम उर्फ जियालाल को चलाने के लिए बतौर ड्राइवर दिया था।

इसी बीच विपक्षी सियाराम ने अपने पुत्र रवींद्र कुमार यादव के साथ मिलकर षड्यंत्र के तहत बेईमानी करने व ट्रक हड़पने की नीयत से फर्जी दस्तावेज तैयार कर लिया। और ट्रक मेरे चचेरे भाई विनोद कुमार को एग्रीमेंट कर के गाड़ी का नंबर बदलकर चलाने को दे दिया। जिस से वह गैर कानूनी कार्य करता है। वर्तमान में भी ट्रक गोकशी में जनपद गोरखपुर में थाने में निरुद्ध है।

जब विपक्षीगण से गाड़ी के स्थित के बारे में पूछा गया तो वह यह कहकर टाल देता गाड़ी बाहर बालू लेकर गई है। पीड़ित ने बताया कि ट्रक की मूल आरसी परमिट भी ले लिया है और नहीं दे रहा है। मांगने पर आमादा फौजदारी होकर गालियां देता है। जिसकी शिकायत मालीपुर पुलिस से की गई मगर कोई सुनवाई नहीं हुई।

पीड़ित विवश होकर न्यायालय की शरण में गया जहां न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र सियाराम व रवींद्र कुमार यादव के विरुद्ध धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। एसओ मालीपुर शिवांगी त्रिपाठी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी गयी है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!