सरफराज अहमद
टाडा (अम्बेडकरनगर) आयुष आपके द्वार कार्यक्रम के तहत टांडा के नेहरूनगर मोहल्ले मे राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय टांडा द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 69 नागरिकों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। इस दौरान दर्जन भर लोगों को कोरोना किट का वितरण भी किया गया
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संध्या राव ने कहाकि शिविर का उद्देश्य एक ही छत के नीचे लोगों को अधिकाधिक स्वास्थ्य सुविधाएं व दवाएं उपलब्ध कराना है ।हमारा प्रयास है कि इस शिविर से अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हों। इससे उपचार और दवाओं आदि की सुविधा आसानी से मिल सकेगी।
Also read : 14 बार कोरोना वैक्सीन लेने का हुआ ऐसा अंजाम, मात्र 4 हजार के लिए शख्स करता था खौफनाक काम
उन्होंने कहा कि शिविर के माध्यम से आयुर्वेद के प्रति लोगों जागरूक किया जाएगा या शिविर सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक लगाया गया उन्होंने कहा कि टांडा नगर के एक दर्जन से अधिक मोहल्लों में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा चुका है
आगे भी इसी तरह चिकित्सा शिविर का आयोजन मोहल्ला मोहल्ला में प्रत्येक सप्ताह किया जाएगा उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से पर्याप्त दवाएं भेजी जा रही है नागरिकों को शिक्षा शिविर का लाभ उठाना चाहिए इस दौरान मोहम्मद सलीम , अजीत वर्मा आदि मेडिकल स्टाफ मौजूद रहे ।