30 जून तक सभी कोटेदार राशन कार्ड धारकों का करवायें केवाईसी-राम शकल
-
30 जून तक सभी कोटेदार राशन कार्ड धारकों का करवायें केवाईसी-राम शकल
जलालपुर,अंबेडकरनगर। तहसील सभागार में कोटेदारों के साथ पूर्ति विभाग के अधिकारियों ने बैठक करते हुए आगामी 8 जून से चलने वाले केवाईसी के बारे मे चर्चा करते हुए आवश्य दिशा निर्देश दिया। शुक्रवार को तहसील सभागार में जलालपुर और भियाव ब्लॉक के कोटेदारों की बैठक को संबोधित करते हुए पूर्ति निरीक्षक राम सकल ने कहा कि आगामी 8 जून से 30 जून तक राशनकार्ड में दर्ज सभी नामो का कोटेदार के ई-पास मशीन पर बायोमिट्रिक होना है। उन्होंने बताया कि राशन कार्ड में सैकड़ों ऐसे नाम दर्ज है जिनकी मौत हो चुकी है और जिन लड़कियों का शादी हो चुका है लेकिन उनका नाम आज भी राशनकार्ड में चल रहा है। बायोमिट्रिक होने से कई मृत व्यक्तियों का नाम स्वयं कट जायेगा जिससे गरीब जरूरतमंदों को नया राशनकार्ड बनने में आसानी हो जायेगी। कहा कि जिस राशनकार्ड धारकों की बायो मिट्रिक नही हुई उनका राशन बंद कर दिया जाएगा।बैठक की अध्यक्षता तहसीलदार ने की। इस दौरान तहसील अध्यक्ष चंद्रमणि द्विवेदी, अरुण पाण्डेय, रविन्द्र उपाध्याय, शंभू नाथ पांडेय, कृपा शंकर समेत अन्य सभी मौजूद रहे।