Ayodhya

जलालपुर के छाछू मोहल्ले में जलापूर्ति न होने से बूंद भर पानी के लिए तरस रहे लोग

  • जलालपुर के छाछू मोहल्ले में जलापूर्ति न होने से बूंद भर पानी के लिए तरस रहे लोग

जलालपुर, अंबेडकर नगर। उमस भरी गर्मी के बीच हजारों की आबादी के पेयजल संकट से जूझने का मामला सामने आया है। जलालपुर कस्बे के छाछू मोहल्ला में कल रात से ही पाइप फट जाने के कारण पानी की सप्लाई बाधित रही जिसकी वजह से तमाम नागरिकों को पेयजल के साथ-साथ दैनिक कार्यों के लिए भी पानी की कमी से जूझना पड़ा। स्थानीय सभासद द्वारा नगर पालिका परिषद में इसकी सूचना देने के उपरांत नगर पालिका कर्मियों की टीम द्वारा क्षतिग्रस्त पाइप की मरम्मत करते हुए पेयजल सप्लाई दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा था।इस संबंध में नगर पालिका के कार्यालय प्रभारी लिपिक राम प्रकाश पांडे ने बताया की पेयजल आपूर्ति बाधित होने की सूचना प्राप्त हुई थी। नगर पालिका कर्मियों के द्वारा क्षतिग्रस्त पाइप सही कर पेयजल आपूर्ति सही करने का प्रयास किया जा रहा है, तब तक के लिए टैंकर के माध्यम से वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!