Ayodhya

घटिया निर्माण के मामले में जलालपुर ईओ ने दो फर्मों को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

  • घटिया निर्माण के मामले में जलालपुर ईओ ने दो फर्मों को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

जलालपुर, अंबेडकर नगर। शासन द्वारा निर्धारित मानकों के विपरीत गुणवत्ता विहीन निर्माण करवाने पर नगर पालिका परिषद जलालपुर के अधिशाषी अधिकारी आशीष कुमार सिंह द्वारा कार्रवाई करते हुए निर्माण कार्य में लगे दो कंस्ट्रक्शन फर्मों को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा गया है। जलालपुर नगर पालिका के विस्तारित क्षेत्र में इन दिनों सड़क के किनारे नाली निर्माण का कार्य करवाया जा रहा है। अकबरपुर रोड, सुरहुरपुर रोड तथा मित्तूपुर रोड पर विभिन्न कंस्ट्रक्शन कंपनियों द्वारा नाले का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है जिसमें मानक के विपरीत गुणवत्ता विहीन कार्य करवाए जाने की शिकायत लगातार की जाती रही है। बीते दिनों कस्बे के जमालपुर चौराहे के पास गली में हो रहे निर्माण कार्यों में पीली ईंट व सफ़ेद बालू का प्रयोग करने पर स्थानीय निवासियों द्वारा विरोध जताया गया था। इसके अतिरिक्त नाले के निर्माण में बनाये जाने वाले कंक्रीट के आधार की जगह पीली ईंट से ही काम चलाया जा रहा था। दैनिक भास्कर द्वारा प्रकाशित उक्त खबर को संज्ञान लेते हुए अधिशासी अधिकारी आशीष कुमार सिंह द्वारा हो रहे निर्माण कार्यों की जांच करवा कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया था। अधिशाषी अधिकारी के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता द्वारा निर्माण कार्यों की जाँच की गयी थी जिसमें अनेक खामियाँ सामने आई थी।जाँच के उपरांत कार्यदायी संस्थाओं शीतला कंस्ट्रक्शन तथा बी आर खान कंस्ट्रक्शन को नगर पालिका परिषद के अवर अभियंता की प्राथमिक जाँच रिपोर्ट के आधार पर नोटिस जारी करते हुए मानकविहीन निर्माण की जगह मानक के अनुसार नया निर्माण करवाने हेतु निर्देशित किया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!