Maharajganj

पति-पत्नी में विवाद, थाना परिसर में पति ने गला काटने का किया प्रयास

हिन्दमोर्चा न्यूज़ कोल्हुई/महराजगंज

● पत्नी की तहरीर पर पति को
पूछताछ के लिए बुलाया गया था थाने पर

कोल्हुई थाना परिसर का एक गंभीर घटना सामने आया है जहां एक युवक ने अपना गला परिसर के अंदर रेत लिया। जिससे मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियो में भगदड़ मच गई। घायल अवस्था मे युवक को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार दीपक पुत्र लालचंद कि सोमवार को उसकी पत्नी से विवाद हो गया था। जिसके बाद पत्नी
थाने में तहरीर दिए। शिकायत पर युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान युवक ने मौजूद पुलिसकर्मियो के सामने ही अपना गला काट लिया। जिसके बाद आनन फानन में पुलिसकर्मियो ने युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर में भर्ती कराया। हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल महराजगंज रेफर कर दिया। हालत ना सुधरता देख डॉक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया। युवक के पिता लालचंद ने बताया कि वह दवा कराने नेपाल चले गए थे। 3 बजे जैसे ही घर आये तो थाने से फोन आया कि आपका बेटा मेडिकल में भर्ती है पत्नी को भेज दीजिये।तब हम भी तुरंत बेटे को देखने गोरखपुर के लिए जा रहे।
इस संबंध में थानाध्यक्ष आनंद गुप्ता ने बताया युवक को तत्काल इलाज के लिए भेजा गया है। इलाज चल रहा है। इस सम्बंध में सीओ अनिरुद्ध कुमार ने बताया मामला संज्ञान में नही है हम वीआईपी डियूटी में कुशीनगर आया हूँ मामला संज्ञान में नहीं है।

हिन्दमोर्चा न्यूज़

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!