पेयजल समस्या को एसडीएम ने लिया संज्ञान, सम्हरिया चौराहे पर करवाये पानी की व्यवस्थ

- खबर का असर……
- पेयजल समस्या को एसडीएम ने लिया संज्ञान, सम्हरिया चौराहे पर करवाये पानी की व्यवस्थ
टांडा,अम्बेडकरनगर। हिन्दमोर्चा में प्रकाशित समाचार ‘‘सम्हरिया चौराहे पर भीषण गर्मी में पेयजल की समस्या से राहगीर परेशान‘‘ का एसडीएम टांडा मोहन लाल गुप्ता ने संज्ञान लिया और इस समाचार के संदर्भ में नगर पालिका परिषद टांडा के ईओ को एक पत्र जारी किया है जिसमें सम्हरिया चौराहे पर नगर पालिका का टैंकर भेजकर पानी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।
गौरतलब हो कि हिन्दमोर्चा ने बीते दिनो सम्हरिया चौराहे पर पीने के पानी की समस्या से संबंधित एक समाचार प्रकाशित किया जिसे एसडीएम टाडा ने संज्ञान मे लेकर एक पत्र नगर पालिका ईओ टांडा डाक्टर आशीष कुमार सिंह को जारी किया है जिसमें ईओ को निर्देशित करते हुए पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है। हिन्दमोर्चा अखबार के इस प्रयास की क्षेत्र वासियों ने सराहना करते हुए एसडीएम टांडा मोहनलाल गुप्ता की भूरि-भूरि प्रसंशा की है।