घर मे घुसे दोनो युवाओं के खिलाफ परसामलिक पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
हिन्दमोर्चा न्यूज़ रतनपुर/महराजगंज
परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैकुंठपुर उर्फ बोदरवार में बीते रविवार की देर रात सोनौली कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक पेट्रोल पंप के दो कर्मचारी युवक एक व्यक्ति के घर में घुसकर एक महिला के साथ अश्लील हरकत करने लगे शोर मचाने पर ग्रामीणों ने दोनों को दौडाकर पकड लिया था और धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया था। इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। महिला के पति की तहरीर पर पुलिस ने मंगलवार को पेट्रोल पंप कर्मचारी युसुफ अंसारी व गोरख वर्मा के विरुद्ध आईपीसी की धारा 354,457 में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय चालान कर दिया है। थाना प्रभारी प्रिंस कुमार ने बताया कि महिला के पति की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों पेट्रोल पंप कर्मचारियों को न्यायालय चालान कर दिया गया है।
हिन्दमोर्चा टीम,