जातियों के बंटवारे की राजनीति कर रही है इण्डिया गठबंधन-प्रतीक भूषण

- जातियों के बंटवारे की राजनीति कर रही है इण्डिया गठबंधन-प्रतीक भूषण
जलालपुर,अंबेडकरनगर। इंडिया गठबंधन जातियों में बटवारा की राजनीति कर सत्ता हासिल करना चाहती है। हम लोगां के बीच भेदभाव कर राजनैतिक रोटियां सेकी जा रही थी।
उक्त दलों के जातीय भेदभाव को मतदाताओं ने दर किनार कर दशकों से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं पर विश्वास कर तीसरी बार 400 के पार की भाजपा की सरकार बना रही है। जलालपुर विधानसभा के अवधना इस्माइलपुर गांव में कैसरगंज के विधायक भाजपा नेता प्रतीक भूषण सिंह ने चुनावी बैठक को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि भाजपा बगैर जातीय भेदभाव के सभी परिवारों का सर्वांगीण विकास कर रही है। मुस्लिम, सिख, ईसाई, दलित आदिवासी समेत सभी जातियों के सतत विकास में लगी हुई है।
जब से जनता ने भाजपा के प्रधानमंत्री मोदी पर विश्वास कर केंद्र की सत्ता सौंपी है आर्थिक उन्नति के साथ ही रोजी रोटी की दिशा में बेहतरी हुई है। 83 फीसद गरीब परिवारों को निःशुल्क राशन, गरीब परिवारों को पक्का मकान, खुले में शौच से मुक्ति दिलाने के लिए शौचालय, भीड़ भाड़ के आयोजन के लिए सामुदायिक शौचालय,18 से 24 घंटे निर्बाध बिजली, रेलवे स्टेशन और सुविधा संसाधनो का कायाकल्प, मेडिकल कालेज, एम्स, हवाई अड्डा,किसानों को सम्माननिधी,चौड़ीकरण रोड और हाइवे, निःशुल्क इलाज के लिए 5 लाख का स्वास्थ्य कार्ड समेत अन्य योजनाओं का लाभ सभी जाति के परिवारों को मिल रहा है।
इसीलिए आगामी 25 मई को प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा को मजबूत करने के लिए प्रत्याशी रितेश पांडे को भारी बहुमत से जिताना है। कार्यक्रम को डॉ. रजनीश सिंह,प्रमुख गौरव सिंह,प्रधान दीपक सिंह समेत अन्य ने संबोधित किया। इसके पहले राम प्रकाश सिंह, छल्लन सिंह आदि ने मुख्यातिथि विधायक प्रतीक भूषण का माल्यार्पण कर स्वागत किया। बैठक में इंद्रसेन सिंह ओंकार सिंह, बिच्छू सिंह, आशुतोष सिंह, रंजन सिंह ,राजेंद्र प्रसाद, दिनेश सिंह ,अखंड प्रताप सिंह, विकास ,राणा समेत हजारों लोग मौजूद रहे।