सीएसपी बैंक संचालक के घर से नगदी समेत लाखों के जेवरात चोरी

- सीएसपी बैंक संचालक के घर से नगदी समेत लाखों के जेवरात चोरी
जलालपुर,अम्बेडकरनगर। कोतवाली जलालपुर के अंतर्गत उसरहा बगिया गांव में सीएसपी बैंक संचालक के घर से चोरों ने एक लाख रुपया नगद और लाखों के जेवरात को गायब कर दिया। पीड़ित द्वारा चोरी की सूचना पुलिस देने पर पुलिस कर्मियों द्वारा गांव में पहुंच कर छानबीन की गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की रात उसरहा बगिया गांव निवासी तिलकधारी टेलर के घर के पीछे से सीढ़ी लगाकर चोर अंदर प्रवेश कर गये और घर के अंदर रखी आलमारी का लाकर तोड़ कर उस में रखे जेवरात और एक लाख रुपये नगदी पर हाथ साफ कर दिया। तिलकधारी एचडीएफसी बैंक से सम्बद्ध ग्राहक सेवा केंद्र चलाते है और उन्होंने ग्राहकों के लेनदेन के लिए एक लाख रुपया घर मे रखा था। इन रुपयों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।
मंगलवार की सुबह चोरी की घटना का पता चलने पर गांव में हड़कंप मच गया। चोरों ने घर में घुसने के लिए पड़ोसी दयाराम के घर की सीढ़ी का इस्तेमाल किया ऐसे में घटना को अंजाम देने से पूर्व रेकी करने व पूरी तैयारी की आशंका जताई जा रही है। पीड़ित ने बताया कि चोरी की सूचना डायल 112 व कोतवाल जलालपुर को दे दी गयी है। कोतवाली जलालपुर के प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।