चुनावी रैली में केन्द्र व प्रदेश सरकार पर बरसे शिवपाल,चिलचिलाती धूप में भी डटे रहे समर्थक

- चुनावी रैली में केन्द्र व प्रदेश सरकार पर बरसे शिवपाल,चिलचिलाती धूप में भी डटे रहे समर्थक
जलालपुर, अंबेडकरनगर। इंडिया गठबंधन प्रत्याशी लालजी वर्मा के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। मंगलवार की दोपहर लगभग 1 बजे जलालपुर नगर स्थित रामलीला मैदान पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव द्वारा सर्वप्रथम मुलायम सिंह यादव महाविद्यालय जाकर सपा के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे महाविद्यालय के संस्थापक डॉ. फूलचंद यादव के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया गया।
अपने सम्बोधन में सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि आगामी 25 मई को होने वाले मतदान में भाजपा सरकार उखड़ जायेगी। पश्चिम से शुरू चुनाव अंतिम मतदान की तरफ बढ़ रही है। भाजपा संविधान और आरक्षण को खत्म कर रही है। चुनाव में सपा के मतदाताओं को रोकने के लिए हर प्रयास किया जा रहा है। मतदाताओं को लाठी खानी पड़ी रही है किंतु उन्होंने बढ़ चढ़ कर मतदान किया है।
अब 25 मई को इतना बटन दबाना है जिससे भाजपा प्रत्याशी की जमानत जब्त हो जाय। उन्होंने कहा कि भाजपा एक भ्रष्ट पार्टी है जिसे सत्ता में रहते 10 वर्ष बीत गया किंतु एक भी वादा इस पार्टी द्वारा पूरा नहीं किया गया। यह सरकार पूँजीपतियों की सरकार है। प्रतिवर्ष दो करोड़ रोजगार और हर मतदाता को 15 लाख रुपए देने का वादा किया था क्या हुआ? कालाधन तो नहीं आया लेकिन कालाधन से पार्टी की तिजोरी भरी गई। दो तीन हजार रुपए खर्च कर बेरोजगारों को बहुत दूर परीक्षा केंद्र पर भेज दिया गया और परीक्षा देकर घर लौटने से पूर्व ही पेपर लीक होने व निरस्त होने की सूचना मिल जाती थी।
भाजपा सरकार किसान, मजदूर,नौजवान व महिला विरोधी है। भाजपा ने जितना कर्जा पूँजीपतियों का माफ किया है उतने में पूरे देश के किसानों का कर्जा माफ हो जाता। शिवपाल सिंह यादव के सम्बोधन के दौरान ही मंच पर भारी भीड़ व शिवपाल सिंह के पीछे खडे होने प्रयास में धक्कामुक्की के कारण मंच का एक भाग भरभरा कर गिर पड़ा। मंच गिरने के कारण अफरा तफरी मच गई जिसमें लोगों को मामूली चोटे आयीं।
जिसपर शिवपाल सिंह यादव कहा कि मंच टूटना बहुत ही शुभ है, अतः यहां गठबंधन के प्रत्याशी को जीत जरूर मिलेगी। जनसभा में जहाँ एक ओर युवाओं का समूह जोशीले नारों के साथ वरिष्ठ के नेताओं के समक्ष अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का प्रयास कर रहा था वहीं दूसरी ओर रामलीला का खाली मैदान चुनावी खेवनहारों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच रहा था।
मुस्लिम वोटों की सियासत करने वाली वाली सपा की चुनावी जनसभा में संख्या नगण्य रही। स्व अहमद हसन की भूमि व मुस्लिम बाहुल्य कस्बा होने के बावजूद चाचा शिवपाल की जनसभा में मुस्लिमों की बहुत ही कम उपस्थिति होना चर्चा का विषय बना रहा। इससे पूर्व सभा को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष जंग बहादुर यादव ने चेतावनी देते हुए जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान कान खोलकर सुनने की हिदायत देते हुए कहा कि अब भाजपा की गुंडई खत्म हो जाएगी।
इंडिया गठबंधन की सरकार केंद्र में बनते ही पुलिस का डंडा फेंक दिया जाएगा और पुलिस की वर्दी खूंटी पर टांग दी जाएगी। कार्यक्रम से दौरान प्रदेश सचिव किरदार मेंहदी के संचालन में गठबंधन प्रत्याशी लाल जी वर्मा, पूर्व कैबिनेट मंत्री अंबिका चौधरी व शाहिद मंजूर, राष्ट्रीय सचिव भीम निषाद,पूर्व जिलाध्यक्ष हीरा लाल यादव, पूर्व चेयरमैन अबुल बसर अंसारी, पूर्व विधायक सुभाष राय, पूर्व प्रत्याशी डा राजेश सिंह आदि ने संबोधित किया।