पत्नी और एक अधेड़ को युवक ने लोहे के रॉड से पीटा, अधेड़ की मौत, पत्नी गंभीर
हिन्दमोर्चा न्यूज़ निचलौल/महराजगंज
● रात में पत्नी और अधेड़ पर हमलावर हुआ युवक, नेपाल की तरफ भागा
● घटनास्थल पर पहुंचें पुलिस अधीक्षक ने ली पूरी जानकारी, कार्रवाई का निर्देश
स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम बैठवलिया में रविवार की रात में गांव के एक सिरफिरे युवक ने पत्नी और गांव के ही एक अधेड़ व्यक्ति पर लोहे की राड से हमला कर दिया। जिससे अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल महिला को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल लाया गया। जहां हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर मृतक अधेड़ की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं घटनस्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने घटना की जानकारी लेते हुए कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया। बैठावलिया निवासी सुभावती देवी ने पुलिस को दिए गए तहरीर में बताया है कि उनके पति विट्ठल केवट गांव में निर्माणधीन पार्क की रखवाली करते हैं। रविवार की रात करीब नौ बजे वह नतिनी शशिकला के साथ पति को खाना देने जा रही थी। इसी दौरान अमृत उर्फ टुन्नू पुत्र सत्यनारायन निवासी बैठवालिया और पति के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था। विवाद के दौरान ही अमृत घर में से लोहे की राड लेकर निकला और पति विट्ठल को बेतहासा मारने लगा। साथ ही अपनी पत्नी गुड्डी को भी मारने पीटने लगा। शोर मचाने पर आरोपी अमृत खेत की तरफ भाग गया। चोट लगने के कारण पति की मौके पर ही मृत्यु हो गयी है। वहीं गुड्डी को एम्बुलेंस से निचलौल अस्पताल लाया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस दोनों घायलों को लोगों की मदद से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर अधेड़ व्यक्ति विट्ठल केवट की मौत हो गई। जबकि आरोपी युवक की पत्नी गुड्डी का इलाज चल रहा है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृत अधेड़ की पत्नी सुभावती देवी के तहरीर पर आरोपी युवक अमृत के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
हिन्दमोर्चा न्यूज़,