Maharajganj

हाई टेंशन तार के विद्युत पोल पर चढ़ कर फाल्ट ठीक कर रहे संविदा लाईन मैन की मृत्यु

हिन्दमोर्चा न्यूज़ बृजमनगंज/महराजगंज

बृजमनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार की दोपहर दुबौलिया से मुरादपुर जाने वाली मार्ग पर हाई टेंशन विद्युत के पोल पर कार्य कर रहे त्रिभवन मौर्य उम्र 30 वर्ष निवासी बरडांड टोला परसपुर की तार में अचानक विद्युत सप्लाई आ जाने से मृत्यु हो गई। जिससे मौके पर मौजूद साथियों में भगदड़ मच गई। मौजूद लोगों ने एंबुलेंस बुलाया तब तक उसने दम तोड दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने साथियों संग मिलकर विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर मुआवजा दिए जाने और जांच की मांग किया। कुछ देर बाद उप जिलाधिकारी फरेंदा नवीन कुमार व भाजपा के पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह, वर्तमान विधायक वीरेंद्र चौधरी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्वजनों को ढाढस बंधाया। साथ ही हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। मृतक त्रिभवन मौर्य विद्युत विभाग में संविदा लाइनमैन पद पर तैनात था। घटना के बाद मौके पर पहूंच थानाध्यक्ष श्यामसुंदर ने बताया कि शव को कब्जे में ले कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!