Ayodhya

सुदर्शन चैनल के पत्रकार आशुतोष की हत्या पर ढोलबजवा में शोक सभा आयोजित

  • सुदर्शन चैनल के पत्रकार आशुतोष की हत्या पर ढोलबजवा में शोक सभा आयोजित

जलालपुर,अम्बेडकरनगर। जौनपुर जनपद के शाहगंज कोतवाली के सुदर्शन न्यूज चैनल के पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की विगत कुछ दिन पूर्व बदमाशों द्वारा गोली मार कर हत्या करने के प्रकरण में राष्ट्रीय स्वरूप के क्षेत्रीय कार्यालय गोविंद साहब में पत्रकारों ने एक बैठक की।

बैठक का आयोजन ढोलबजवा पत्रकार समिति के सदस्यों ने की। बैठक में उपस्थित सभी पत्रकारों ने मृतक पत्रकार के प्रति गहरी शोकं संवेदना प्रकट की ओर आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। इस मौके पर मौजूद संयुक्त पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष रोहित पाठक ने कहा कि जब पत्रकार को पहले से जान से मारने की धमकी मिल रही थी।

पूरी जानकारी पुलिस को दी तो उनकी सुरक्षा का इंतजाम क्यों नहीं किया गया। इनकी हत्या में शाहगंज कोतवाली पुलिस पूरी तरह दोषी है। यदि जल्द ही आरोपी गिरफ्तार नहीं किए जाते है तो पत्रकार संघ धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा। इस अवसर पर जिला महामंत्री बृजेश मिश्रा जिला संगठन मंत्री राजमंगल सिंह अनुसूचित मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सागेलु राम कनौजिया, भाजपा शक्ति केंद्र संयोजक राम परीत जलवंशी दर्जनों पत्रकार व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!