Maharajganj

चोरों ने खंगाला घर, आलमारी बक्सा तोड़कर लाखों का गहना व नगदी लेकर हुए चम्पत

●हिन्दमोर्चा न्यूज़ रतनपुर/महराजगंज

सोनौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत बडहरा टोला कारीडिह मे बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर भीषण चोरी को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है घर मे कोई नही था। घर का मुखिया अपनी पत्नी के साथ कहीं रिस्तेदारी मे गया था। घर के मुखिया का लडका व उसकी पत्नी दूसरे घर मे सोए थे। सूनसान पाकर चोरों ने घर मे घुसकर आलमारी व बक्से का ताला तोड़कर लाखों रूपए के गहने व नगदी रूपयों पर हाथ साफ किया है।
मिली जानकारी अनुसार सोनौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत बडहरा टोला कारीडिह निवासी सचिदानंद उर्फ कान्छा यादव रिस्तेदारी में अपनी पत्नी के साथ गये थे।घर पर उनका पुत्र सुधीर व उसकी पत्नी थी। बुधवार की रात दोनो खाना खाकर घर के मेन गेट मे ताला लगाकर बगल के घर में सोने चले गये।रात में सूनसान का पाकर अज्ञात चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़कर घर के अन्दर घुस गए। घर मे रखा आलमारी का ताला तोड़कर उसमे रखा 2 मंगलसूत्र, 2 हार, बिछिया,पावजेब, करधन, नथिया,टीका व नकदी 52000 रूपए निकाल लिया और घर मे रखा बक्सा उठाकर गांव के पश्चिम सीवान मे लेजाकर ताला तोड़कर उसमे रखा नया कपडा, सामान व जेवर लेकर चम्पत हो गए। गुरूवार की सुबह घर का ताला टूटा और सामान बिखरा देख परिजनों के होंश उड गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची परसामलिक व सोनौली पुलिस छानबीन मे जुट गई। घर मे चोरी की खबर सुनकर सचिदानंद उर्फ कान्छा रिस्तेदारी से घर वापस आए और सोनौली कोतवाली के भगवानपुर पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है।

भगवानपुर चौकी इंचार्ज अरूण कुमार का कहना है कि चोरी की तहरीर मिली है। मौके पर पुलिस गई थी। मामले मे जांच पड़ताल की जा रही है।जांच पड़ताल कर कार्यवाही की जायेगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!