Local

Video News : टांडा विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में क्या बोली पूर्व चेयरमैन अजरा सुल्ताना आइए सुनते हैं उन्हीं की जुबानी……..

टांडा विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में क्या बोली पूर्व चेयरमैन अजरा सुल्ताना आइए सुनते हैं उन्हीं की जुबानी……..

टांडा(अम्बेडकरनगर) : टांडा विधानसभा के लिए 3 मार्च को होने वाले चुनाव को लेकर प्रत्याशियों  ने जोर आजमाइश शुरू कर दिया है

प्रमुख राजनीतिक दलों में समाजवादी पार्टी से राममूर्ति वर्मा व बहुजन समाज पार्टी से शबाना खातून  ने नामांकन दाखिल कर दिया है इन दोनों पार्टियों ने अन्य दलों से नामांकन करने के मामले में बाजी मार ली है वहीं राष्ट्रीय पार्टियां भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशी अभी नामांकन की तैयारी में लगे हुए पार्टियों ने अपने अपने कार्यकर्ताओं से चुनाव में पूरी तरह जुट जाने की अपील की है चुनाव में किसी भी प्रकार की ढिलवाई न करने के लिए कहा है.

Also ReaD : UP Chunav 2022: निषाद पार्टी ने बाहुबली विजय मिश्रा का टिकट काटा, ज्ञानपुर से विपुल दूबे को घोषित किया उम्मीदवार

सपा के प्रत्याशी राममूर्ति बर्मा व बसपा शबाना खातून पूरी तरह चुनाव में जुट गए हैं भाजपा प्रत्याशी कपिल देव वर्मा का आज होने वाला नामांकन स्थगित हो गया जिसे लेकर पूरे नगर में तरह-तरह की चर्चाएं रही इस चुनाव में मतदाता खुलकर नहीं आ रहे है जिससे प्रत्याशी परेशान है सभी दलों ने चुनावी गुणा भाग लगाना शुरू कर दिया है चाय पान की दुकानों पर चुनाव के लिए चर्चा शुरू हो गई है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!