Ayodhya

मतदाता जागरूकता अभियान में शपथ एवं नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित

  • मतदाता जागरूकता अभियान में शपथ एवं नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित

जलालपुर,अम्बेडकरनगर। मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत मतदाता शपथ एवं नारा लेखन व नारा वादन प्रतियोगिता और संकुल शिक्षक गोष्ठी का आयोजन कन्या सीनियर बेसिक विद्यालय के प्रांगण में किया गया। इस अवसर पर राज्य पुरस्कार प्राप्त एसएसआरजी श्वेता सिंह ने स्टाफ एवं छात्राओं को मतदाता शपथ दिलाते हुए कहा कि देश में बेहतर सरकार के निर्माण के लिए मतदान नितांत आवश्यक है। इस अवसर पर आयोजित नारा लेखन प्रतियोगिता में कक्षा 8 की युमना मोहममदी, कक्षा 7 की फातमा जहरा कक्षा 6 की इकरा खातून को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर चयनित किया गया। नारा वादन में क्रमशः आसिया खातून, उजमा अदीब, उम्मे ऐसे को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में नगपुर संकुल के शिक्षकों की मासिक संगोष्ठी का आयोजन नोडल संकुल शिक्षक संजय कुमार सिंह के संयोजन में हुआ। गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षक असरार अहमद ने की, गोष्ठी का संचालन आदर्श शिक्षक हरिश्चन्द्र गौतम ने किया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए मास्टर असरार अहमद ने मासिक शिक्षकों की बैठक की उपयोगिता पर प्रकाश डाला और इसके लाभ बताए। नोडल संकुल शिक्षक संजय सिंह ने शासन की नीतियों को रेखान्कित किया। इस अवसर पर रेखा चौधरी, गीता पाण्डेय ने टी एल एम के माध्यम से पहाडा याद करने की नयी तकनीक से प्रभावित किया। शिक्षक अजय कुमार ने बेसिक गणित को टी एल एम के द्वारा रुचिकर ढंग से सीखने का तरीका बताया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अन्सर एजाज, महेन्द्र कुमार, मोहर्रम अली, नरजिस खातून, गीता पाण्डेय ,आस्था यादव , आबिदा खातून समेत 58 शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। अन्त में प्रभारी प्रधानाध्यापक डा मोहम्मद असद द्वारा आये हुए समस्त शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशकों व अनुचरों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!