आजम बाहर आएं यह तो अखिलेश भी नहीं चाहते, राहुल-प्रियंका के लिए CM योगी ने कही ये बात, पढ़ें पूरा इंटरव्यू
लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Vidhan Sabha Chunav) में दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर वोटिंग जारी है. इस बीच एक इंटरव्यू में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने जेल में बंद आजम खान (Azam Khan) और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra Teni) के बेटे आशीष मिश्रा को जमानत पर बेबाकी से अपनी बात रखी.
बता दें कि दूसरे चरण में रामपुर में भी मतदान हैं, जहां से आजम खान सपा के टिकट पर मैदान में हैं. मुख्यमंत्री ने आजम खान के जेल में होने और केंद्रीय मंत्री टेनी के बेटे को जमानत मिलने पर कहा कि आजम खान बाहर आएं ये तो अखिलेश भी नहीं चाहते, क्योंकि अगर वे बाहर आ गए तो अखिलेश की कुर्सी खतरे में पड़ जाएगी.
अखिलेश से पूछा जाना चाहिए कि ये जो आजम खान या अन्य लोगों के मामले हैं, कोर्ट से जुड़े मामले हैं. इनका राज्य सरकार से कोई लेना देना नहीं है. जमानत देने का अधिकार न्यायालय का होता है.
अखिलेश यादव के उनके कामों का फीता काटने के आरोप पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनता ने उनको इस लायक छोड़ा ही नहीं कि वो फीता काट सकें। एक तथ्य सबको पता है कि 70 वार्षों में 12 सरकारी मेडिकल कॉलेज बन पाए और 5 साल में हम 33 नए कॉलेज बना रहे हैं, जिसमें से 17 चलू हैं.
70 साल में डेढ़ एक्सप्रवे बना था. 5 साल में हम 7 नए एक्सप्रेवे बने थे. 18000 लोगों को अखिलेश ने आवास सैंक्शन किए थे. मिला एक को भी नहीं। 43 लाख से ज्यादा गरीबों को आवास मिल चुका है.
अखिलेश यादव को सोने से फुर्सत नहीं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अखिलश यादव को सोने से फुर्सत हो, मंत्र मंडली से फुर्सत हो… तो इन सब चीजों की जानकारी होगी। बड़े बाप के पुत्र है.. 12 घंटे सोते हैं… 6 घंटे मित्र मंडली के साथ बिताते हैं.. अखिलेश के खानदान के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला क्या बीजेपी की सरकार में हुआ? 2013 में तो बीजेपी की सरकार भी नहीं थी. और भी कई सारे मुकदमें हैं… क्या वो बीजेपी ने किए.
5 वर्षों में 33 मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं.. 70 साल मे क्यों नहीं बन पाए? प्रदेश के रेवेन्यू को बढ़ाया गया है.. ये पैसा पहले कहां जाता था? क्या ये सही नहीं है कि यही पैसा इनके इत्र वाले मित्र के पास चला जाता था.
भाई-बहन कांग्रेस को डुबोने के लिए पर्याप्त
कांग्रेस के भाई-बहन (राहुल और प्रियंका) पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमने टार्गेट कभी नहीं किया. यहां कांग्रेस है ही नहीं तो नाम क्या लेना। मैं उत्तराखंड गया था वहां मैंने कहा कांग्रेस को डुबोने के लिए किसी और की आवश्यकता नहीं है, भाई-बहन कांग्रेस को डुबोने के लिए पर्याप्त हैं.