बसपा ने एक और जारी की लिस्ट, 47 उम्मीदवारों में पिछड़ों के साथ अल्पसंख्यकों को भी दिया मौका
लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी ने रविवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के लिये 47 उम्मीदवारों की ताजा सूची जारी की है। पार्टी ने इसकी जानकारी दी। बसपा मुख्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार रविवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के 47 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई।
सातवें चरण में उत्तर प्रदेश के नौ जिलों के 54 विधानसभा क्षेत्रों में सात मार्च को मतदान होगा। बसपा द्वारा जारी सूची में आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, मिर्जापुर और सोनभद्र जिलों के अधिकांश विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवार घोषित किये गये हैं। बसपा ने उम्मीदवारों के चयन में अगड़ों, पिछड़ों के साथ ही अल्पसंख्यकों का संतुलन बिठाया है।
13-02-2022-BSP UP CANDIDATE LIST-7TH PHASE pic.twitter.com/7LZq25XuYq
— Mayawati (@Mayawati) February 13, 2022
महिला की जान बचाने को आगे आए युवा समाज सेवी विकल्प मिश्र
युवान फांउडेशन की पहल पर रक्तदान को आगे आए युवा समाजसेवी विकल्प मिश्र
टाडा(अम्बेडकरनगर)जनपद के दोनों रक्तकोष में अधिकांश ग्रुप के रक्त शून्य हैं जिससे जनपद में रक्त की आवश्यकता वाले मरीजों को कई समस्याओं का सामना कर पड़ रहा है ऐसे में जनपद के कुछ स्वयंसेवी संगठनो से जुड़े युवाओ द्वारा सराहनीय प्रयास कर संकट में फंसे लोगो की मदद का प्रयास किया जा रहा है।
आज ऐसी ही रक्त की कमी से जूझ रही दुर्गावती सिंह जिनको बी पॉजिटिव रक्त समूह की आवश्यकता पर पूर्व में रक्तदानी रहे धनंजय सिंह ने युवान फांउडेशन के उपाध्यक्ष संध्या सिंह से सम्पर्क किया जिसके बाद जनपद के यूथ आईकॉन प्रवीण गुप्ता के निवेदन पर युवा समाजसेवी विकल्प मिश्र आगे आए और मेडिकल कालेज में पहुंचकर रक्तदान कर मानवीय संवेदना की भावना को पुष्ट किया। रक्त पाकर परिजनों ने फाउंडेशन के सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया।