Ayodhya

दरवाजे के सामने हरा पेड़ काटने का विरोध दो लोगों पर पड़ा भारी

  • दरवाजे के सामने हरा पेड़ काटने का विरोध दो लोगों पर पड़ा भारी

जलालपुर।अंबेडकरनगर। सहन के सामने लगा हरा पेड़ काटने का विरोध करना एक महिला और दो पुरुष को भारी पड़ गया।तीनो व्यक्तियो के ऊपर दबंगों ने भद्दी भद्दी गाली गलौज देते हुए कुल्हाड़ी लाठी डंडा आदि से हत्या का प्रयास किया। हल्ला गुहार पर जब उसके परिजन बीच बचाव को पहुंचे विपक्षियों ने उन पर हमला कर दिया। हमले में कुल तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चार के विरुद्ध धारदार हथियार से मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।घटना मालीपुर ग्राम पंचायत के मजरे टूटहवा में मंगलवार सुबह को घटित हुई। गांव निवासी स्वामी दयाल तिवारी और गया प्रसाद तिवारी के बीच जमीन को लेकर विवाद है। पीड़ित स्वामी दयाल तिवारी बीते तीन माह से कई बार पुलिस और राजस्व विभाग को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगा रहे है किंतु कोई सुनवाई नहीं हुई। मंगलवार की सुबह विपक्षी गया प्रसाद तिवारी, रामप्रीत, राम तीरथ और पिंटू एक जुट और एक राय होकर राम दयाल के घर के सामने लगे हरे नीम के पेड़ को कुल्हाड़ी से काटने लगे।जब स्वामी दयाल तिवारी ने इसका विरोध किया तो विपक्षी ने हत्या के उद्देश्य से कुल्हाड़ी से उनके सिर पर वार कर दिया।वे लहुहुहान होकर जमीन पर गिर पड़े।उनके चिल्लाने की आवाज सुन उनकी पत्नी मनोरमा पति को बचाने को दौड़ी।उक्त लोगो ने उनकी पिटाई कर दिया।इसी बीच उनका भाई श्रीदयाल भी बीच बचाव को पहुंच गया। विपक्षियों ने लाठी डंडा से उसे मारा पीटा।सभी घायलों को खून से लथपथ थाना ले जाया गया जहां से उन्हें नगपुर अस्पताल भेज दिया गया। नगपुर अस्पताल ले गंभीर दशा देख मनोरमा और स्वामी दयाल तिवारी को जिला अस्पताल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष शिवांगी त्रिपाठी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!