Ayodhya

आखिर कौन है मालीपुर थाने का सिपाही तन्मय जिसके भ्रष्टाचार को लेकर है शोर

  • आखिर कौन है मालीपुर थाने का सिपाही तन्मय जिसके भ्रष्टाचार को लेकर है शोर

अम्बेडकरनगर। जिले के थाना मालीपुर में तैनात एक सिपाही के भ्रष्टाचार को लेकर क्षेत्र में चर्चा जोरों पर है जो उन्हें पहचानते नहीं है उनमें इसे लेकर शोर है कि आखिर कौन है तन्मय त्रिपाठी ?
ज्ञात हो कि एक तरफ जहां पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ द्वारा अपराध रोकने, पीड़ितों को न्याय दिलाने और भ्रष्टाचारियों के विरूद्ध ठोस कदम उठाया जा रहा है वहीं मालीपुर थाने में तैनात उक्त सिपाही पर कोई असर नहीं है। थाना क्षेत्र में जिधर देखिए वहीं तन्मय त्रिपाठी के नाम को लेकर शोर है। थाने में क्षेत्र के किसी पीड़ित के आने अथवा किसी अपराध में पकड़कर लाने पर दलालांं व उसके परिजनों से सौदेबाजी करना उनकी आदत बन गयी है। इनके कार्यकाल से अब तक के जितने भी मामले हल्के से थाने में आये हैं,सम्बंधित गांवों में जाकर निरीक्षण कराया जाए तो इनके भ्रष्टाचार की पोल खुल जायेगी। पीड़ितों द्वारा यह जरूर कहते सुनने में आयेगा कि भले ही भ्रष्टाचार विरोधी सरकार है किन्तु इस सिपाही पर कोई असर नहीं है। थाना क्षेत्र के जो लोग उन्हें पहचानते नहीं है उनमें यह चर्चा जोरों पर है कि आखिर वह कौन है तन्मय त्रिपाठी जिसे एसपी से लेकर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का खौफ नहीं है। बेखौफ होकर भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है। बताया जाता है कि इस सिपाही के साथ एक और जवान है जो इनके काले कृत्यों में उसकी भूमिका अहम रहती है। अवैध धन कमाने की इनमें होड़ लगी है। इस काली करतूत में कई निर्दोशों को पकड़कर उनके साथ अवैध तमंचा और नशीले पदार्थां को दिखाकर उन्हें अपराधी तक बनाया जा चुका है। पिछले माह ऐसा ही मामला चर्चा में रहा जिसमें पड़ोसी जिले के अखण्डनगर थाना अन्तर्गत दो युवकों को जेल जाना पड़ा और न्यायालय से जमानत के पश्चात उनके रिहायी हुई है। (इससे जुड़ी खबर अगले अंक में)

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!