बच्चों के विवाद में आयी महिला को पीट-पीट कर किया अधमरा
बच्चों के विवाद में आयी महिला को पीट-पीट कर किया अधमरा
जलालपुर,अंबेडकरनगर। खेल रहे बच्चों के बीच हुए विवाद में बीच-बचाव करने पहुंची महिला को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया गया। पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए मामले में विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। मामला जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के वाजिदपुर गांव का है। बीते शनिवार को आपस में खेल रहे बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिस पर बीच बचाव करने के लिए एक पक्ष से बच्चे की माँ तथा दूसरे पक्ष से दिनेश समेत तीन चार अन्य लोग पहुंच गए। इस बीच बच्चों के विवाद ने उग्र रूप ले लिया और दूसरे पक्ष के लोगों ने महिला के ऊपर हमलावर होते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस बीच महिला की चीख पुकार सुनकर उसे बचाने हेतु दौड़ी उसकी पुत्री को भी विरोधियों द्वारा जमकर पीटा गया। हल्ला गुहार सुनकर पहुंचे लोगों द्वारा बीच बचाव करने पर हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग खड़े हुए। पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़िता ने बताया कि हमलावरों द्वारा उसके ऊपर तेज गति बाइक चढ़ाकर जान लेने का भी प्रयास किया गया था। पीड़िता की तहरीर पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मामले की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।