जलालपुर सर्किल की पुलिस का त्योहारों को लेकर अपराधियों पर शिकंजा जारी
![](https://www.hindmorcha.in/wp-content/uploads/2023/10/logo.jpg)
-
जलालपुर सर्किल की पुलिस का त्योहारों को लेकर अपराधियों पर शिकंजा जारी
जलालपुर,अंबेडकरनगर। होली, रमजान तथा आसन्न चुनाव को देखते हुए पुलिस द्वारा अपराधियों पर नकेल कसते हुए उन पर कार्यवाही शुरू कर दी गई है। कोतवाली पुलिस चलाये जा रहे इस अभियान के अंतर्गत जलालपुर कोतवाली की तीन अलग-अलग टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुए अवैध चाकू के साथ आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। जलालपुर रामगढ़ रोड पर गश्त के दौरान उपनिरीक्षक सचिव कुमार मौर्य,हेड कांस्टेबल दुर्गेश सिंह व रोहित सिंह की टीम को मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई जिसमें फरीदपुर मोड पर संदिग्ध अवस्था में खड़े गुड्डू उर्फ नसीम अहमद पुत्र स्वर्गीय वाजिद अली निवासी फरीदपुर थाना जलालपुर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई गई। तलाशी के दौरान 11 अंगुल का बड़ा चाकू बरामद हुआ। एक दूसरे घटनाक्रम में हेड कांस्टेबल बृजेश कुमार और कांस्टेबल राकेश कुमार द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर सुरहुरपुर रोड पर स्थित जनता इंटर कॉलेज के पास रात में 9ः30 बजे की लगभग संदिग्ध अवस्था में खड़े नन्हेमल पुत्र मंतराम को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से भी एक बड़ा चाकू बरामद हुआ। तीसरी गिरफ्तारी बसखारी मार्ग पर गश्त हेतु निकले उपनिरीक्षक जिज्ञासु सोम व हेड कांस्टेबल अभिषेक त्रिपाठी तथा कांस्टेबल वैभव यादव के द्वारा रात में लगभग 10ः30 बजे की गई जिसमें एकलाख अहमद पुत्र रईस अहमद निवासी नगपुर थाना जलालपुर को एक बड़े 11 अंगुल के चाकू के साथ संदिग्ध अवस्था में कर्बला नहर के पास खड़े रहने के दौरान पकड़ा गया। उक्त तीनों आरोपियों के पास चाकू रखने से संबंधित कोई अधिकार पत्र नहीं था। हिरासत में लिए गए तीनों आरोपियों को आर्म्स एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार करते हुए मुकदमा पंजीकृत करवा दिया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा मुस्तैद रहकर अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाती रहेगी।