शहजाद- ए-सूल्ह में शायरों व उलमाओ का जफराबाद में जमावड़ा 25 को
-
शहजाद- ए-सूल्ह में शायरों व उलमाओ का जफराबाद में जमावड़ा 25 को
जलालपुर। अम्बेडकर नगर। नगर के मोहल्ला जाफराबाद स्थित छोटा इमामबाड़ा में आगामी 25 मार्च को रात्रि में अंजुमन जाफरिया के तत्वावधान में आयोजित होने वाले जश्न शहजाद-ए-सुल्ह में शायरों व उलमाओं का जमावड़ा होगा। हज़रत मुहम्मद साहब के बड़े नवासे हजरत इमाम हसन के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में जहां दर्जनों शायर तरही कलाम पेश करेंगे वहीं स्थानीय उलमा हज़रत इमाम हसन के व्यक्तित्व पर तकरीर करेंगे। कार्यक्रम के संयोजक फिज़ा अब्बास ने जानकारी देते हुए बताया कि जश्न में मीर नज़ीर बाकरी, कुमैल रिज़वी, रिजवान उर्फी, सागर बनारसी, अब्बास इफ्तेखार, जैगम सिरसिवी, डॉ ज़ीशान, डॉ अब्बास मेंहदी,अंसर जलालपुरी, रहबर सुल्तानी,उर्फी जलालपुरी, वारिस,खलील, मौलाना जवाद,जादह, मोहम्मद बाकर आदि शायर तरही कलाम पेश करेंगे। संचालन नजफ मुजफ्फरनगरी करेंगे।