Ayodhya

न्यायालय एवं कलेक्ट्रेट परिसर के निर्माण कार्यों का डीएम ने किया निरीक्षण

  • न्यायालय एवं कलेक्ट्रेट परिसर के निर्माण कार्यों का डीएम ने किया निरीक्षण

अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा कलेक्ट्रेटएवं न्यायालय परिसर के बीच कराया जा रहे निर्माणाधीन पार्क के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। यहां पर जिलाधिकारी कार्यालय, न्यायालय,विकास भवन जिला अस्पताल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, तहसील सदर, जिला पंचायत आदि महत्वपूर्ण कार्यालय स्थापित होने के कारण अत्यधिक आमजन का आवागमन बना रहता है जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है। इसके दृष्टिगत जिलाधिकारी के सराहनीय प्रयास से सड़क का चौड़ीकरण, सौंदरीकरण व अन्य कार्य के संबंध में वहा उपस्थित संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। अवगत कराना है कि टांडा मार्ग पर जिलाधिकारी आवास से पुलिस अधीक्षक कार्यालय होते हुए कलेक्ट्रेट तक पीली एवं तिरंगे की रोशनी में रोड लाइट तथा आस-पास परिसर चमक रहा है, यह परिसर प्रतिदिन ऐसे ही दिन ढलते ही आभा बिखेरने लगता है। रात में भी दिन जैसी भव्यता तथा महानगरों के समान सुविधाएं दिखती है मुख्य मार्ग से कलेक्ट्रेट की ओर बढ़ने पर जगमग होता प्रवेश द्वार बरबस ध्यान आकर्षित करता है। वही दोनों ओर लाइटें और कलेक्ट्रेट का दूसरा प्रवेश द्वार भी लाइटों से जगमगा रहा है। अतिक्रमण वाला स्थान आज पार्क में बदल चुका है दोनों तरफ आवागमन की सड़क और पार्क के चारों तरफ लगी लाइटें सुंदरता में चार-चांद लगा रही हैं तहसील परिसर में निरीक्षण के दौरान वहां उपस्थित फरियादी से उनकी समस्याओं से अवगत होकर उपजिलाधिकारी को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी अकबरपुर पवन कुमार जायसवाल ,जिला सूचना अधिकारी तथा अधिवक्तागण मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!