Uncategorized

सपा युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने राजकुमार उर्फ राजू, मिल रहीं बधाइयां

बधाइयां

राजू बोले सभी कार्यकर्ताओ को साथ लेकर चलना उनकी प्राथमिकता

पीलीभीत। समाजवादी पार्टी द्वारा घोषित प्रमुख महत्वपूर्ण संगठन समाजवादी युवजन सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी मे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के निर्देश पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मो.फाहद ने जारी की सूची मे पीलीभीत निवासी राजकुमार उर्फ़ राजू को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है। जिससे जनपद के सपाइयों मे एवं उनके चाहने वालों मे हर्ष की लहर दौड़ गई। देखते ही देखते फेसबुक,व्हाट्सएप सहित सोशल मीडिया पर उनको बधाईयां देने वालों का ताँता लग गया। ज्ञात हो राजकुमार उर्फ़ राजू छात्र जीवन से ही राजनीति मे सक्रिय रहे है एव सपा से जुड़े रहे है। बीच मे उनका चयन शिक्षक के पद पर हो गया। जिससे कुछ समय के लिये उन्होंने दूरी भी बनाई। परन्तु मन मे समाजसेवा का भाव एव कुछ बड़ा करने की चाहत ने उनको नौकरी छोड़ने पर मजबूर कर दिया। वह अपने मामा पूर्व विधायक पीतमराम के चुनाव संचालन मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते थे एवं उनके प्रमुख रणनीतिकार भी थे। सपा सरकार मे राजकुमार राजू को कद्दावर व्यक्तित्व मे गिना जाता था। जिसकी हनक शासन एव प्रशासन पर बखूबी देखने को मिलती थी। वह प्रारम्भ से ही स्वभाव से बेहद विनम्र एव सरल रहे है। एव गरीबो मजलूमों के दुखो मे हर तरह खड़े दिखते है वैसे तो वह लम्बे समय से राजनीति मे प्रत्यक्ष एव अप्रत्यक्ष रूप से बने रहते थे। जनपद की राजनीति मे भूचाल तब आया जब उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव मे पूरनपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी से दावेदारी कर चुनाव लड़ने का आवेदन राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव को सौपा। परन्तु टिकट ना होने पर भी वह पूरी निष्ठा एव ईमानदारी से सपा सुप्रीमों द्वारा घोषित प्रत्याशियों को जनपद एव प्रदेश की कई अन्य सीटों पर घूम घूम कर चुनाव लड़ाते नजर आए। उनके इसी समर्पित भाव को देखते हुए पिछले दिनों राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी से हुई मुलाक़ात मे उनके नाम पर मुहर लगा दी। जिससे जिले के सपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है उनसे दूरभाष पर हुई वार्ता मे उन्होंने कहा की “राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने जो जिम्मेदारी दी है। उसका वह पूरी ईमानदारी एव निष्ठा के साथ पालन करेंगे एव समाजवादी पार्टी को पूरे जनपद सहित प्रदेश भर मे घूम घूम कर पार्टी को मजबूती देंगे। सभी को साथ लेकर चलना उनकी प्राथमिकताओं मे से है प्रत्येक कार्यकर्ता के सम्मान एव स्वाभीमान की लड़ाई मे वह किसी भी हद तक जाकर उसकी रक्षा करेंगे रूठो को घर घर जाकर मनाएगे एव लोकसभा चुनाव मे जी जान से जुटेंगे” उनको जनपद एव प्रदेश के सभी प्रमुख सपा नेताओं द्वारा लगातार बधाई मिलने का सिलसिला जारी है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!