अजमलपुर के रास्ते में अतिक्रमण पर एसडीएम ने चलवाया बुलडोजर
-
अजमलपुर के रास्ते में अतिक्रमण पर एसडीएम ने चलवाया बुलडोजर
जलालपुर, अंबेडकरनगर। अवैध अतिक्रमण के द्वारा रास्ते को संकुचित करने के विरुद्ध न्यायालय के आदेश पर उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में पहुंचे बुलडोजर लेकर पहुंचे राजस्व कर्मियों द्वारा अतिक्रमण को ढहाते हुए रास्ते को खाली करवा दिया गया। प्रकरण जलालपुर तहसील के अजमलपुर गांव निवासी दूधनाथ का है। प्राप्त सूचना के अनुसार दूधनाथ समेत एक अन्य व्यक्ति द्वारा रास्ते की जमीन पर अवैध निर्माण करते हुए घर बना लिया गया था। लेखपाल की रिपोर्ट पर दूधनाथ के विरुद्ध अतिक्रमण हटाने की रिपोर्ट दी गई थी। तहसील परिसर स्थित न्यायालय में शुरू की गई कार्यवाही में आम रास्ते पर अवैध रूप से निर्मित घर और रास्ते पर निकले छज्जे को ध्वस्त करते हुए जुर्माना जमा करने का आदेश दिया गया था। न्यायालय के आदेश के पर एक अतिक्रमणकारी द्वारा अपना छज्जा कटवाकर रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया था किंतु दूसरे अतिक्रमणकारी दूधनाथ द्वारा राजस्व विभाग के बार-बार कहने के बावजूद अपना अतिक्रमण नहीं हटाया गया था। इसी आदेश के अनुपालन हेतु रविवार को उपजिलाधिकारी सुभाष सिंह, तहसीलदार संतोष कुमार, नायब तहसीलदार हुबलाल, राजस्व निरीक्षक और आधा दर्जन लेखपाल के साथ अजमलपुर गांव पहुंचे और बुलडोजर कार्यवाही करते हुए आम रास्ते पर बने अवैध निर्माण को गिरा दिया। जिलाधिकारी सुभाष सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश के बावजूद रास्ते पर अवैध निर्माण के द्वारा अतिक्रमण करने पर बुलडोजर कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण हटवाया गया है।